Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोरबा जिले में मिले सात और कोरोना पाजिटिव मरीज

कोरबा जिले में मिले सात और कोरोना पाजिटिव मरीज

रायपुर 09अप्रैल।कोरबा जिले के कटघोरा में सात और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है।इसे मिलाकर कटघोरा में मिलने वाले संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार कटघोरा में तबलीगी जमात के एक किशोर बालक के पिछले सप्ताह संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसे उपचार के लिए एम्स रायपुर में भर्ती करवाया गया था।बीती रात्रि ही उसके सम्पर्क में आए एक और व्यक्ति का सैंपल पाजिटिव मिलने पर उसे भी कटघोरा से लाकर रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है।इसी बीच आज एक साथ कटघोरा के सात और लोगो का सैंपल पाजिटिव पाया गया है।

जिन सात लोगो का सैपल पाजिटिव मिला है उऩमें पांच पुरूष एवं दो महिलाएं शामिल है।ऐसी सूचना है कि यह सभी यहां के दो पूर्व संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आए थे। राज्य में यह पहला मौका है जबकि 24 घंटे में आठ संक्रमित मरीज मिले है।इन्हे मिलाकर कुल 09 मरीजो का इलाज चल रहा है।