रायपुर 12 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने गंभीर शिकायतों के आधार पर एक डीएसपी एवं चार थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।
राज्य पुलिस मुख्यालय से आज मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने राजनांदगांव जिले में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक श्याम सुंदर शर्मा को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय रायपुर से सम्बद्ध करने का आदेश जारी किया है।
श्री अवस्थी ने इसके साथ ही चार थाना प्रभारियों को गंभीर शिकायतें मिलने पर पुलिस मुख्यालय से तत्काल प्रभाव से सम्बद्ध करने का आदेश जारी किया है।मुख्यालय से सम्बद्ध किए जाने वालों में लक्ष्मण केंवट निरीक्षक थाना गातापार,केसरी साहू निरीक्षक थाना बाघनदी,रमाकांत तिवारी निरीक्षक थाना चिल्फी, एवं बृजेश सिन्हा उपनिरीक्षक थाना कूकदूर शामिल हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India