Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित दो और मरीज ठीक होने के बाद हुए डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित दो और मरीज ठीक होने के बाद हुए डिस्चार्ज

रायपुर 24 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित दो और मरीज ठीक होने के बाद आज डिस्चार्ज हो गए।

स्वास्थ्य विभाग से आज मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में भर्ती दो संक्रमित मरीजो को ठीक होने के बाद आज छुट्टी मिल गई।इसके बाद एमेस में केवल छह मरीज शेष रह गए है।यह सभी राज्य में बने एक मात्र हाटस्पाट बने कोरबा जिले के कटघोरा कस्बे के रहने वाले है।

राज्य में अब तक कुल 11386 संभावित व्यक्तियों के सैंपल एकत्र कर जांच की गई है। इनमें से 10213 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 1137 सैंपल की जांच जारी है। अब तक यहां कुल 36 पाजिटिव मामले आए हैं जिनमें से 30 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। छह लोगों का उपचार जारी है।