Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के कोटा में कोचिंग कर रहे विद्यार्थी सकुशल लौंटे

छत्तीसगढ़ के कोटा में कोचिंग कर रहे विद्यार्थी सकुशल लौंटे

रायपुर, 28 अप्रैल।राजस्थान के कोटा में कोचिंग कर रहे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी आज सुबह सकुशल गृह राज्य वापस लौट आए।

राज्य सरकार ने तीन दिन पहले राज्य के विद्यार्थियों को कोटा से वापस लाने के लिए 95 बसों को भेजा था।इन बसों पर राज्य के विद्यार्थी वापस लौट आए।वापसी में एक बस के पास ले रहे वाहन से टकराने से एक छात्रा को हल्की चोटे भी आई थी।

कोटा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की दृष्टि से एक हाट स्पाट सेन्टर चिन्हित है।यहां लगभग एक सौ पाजिटिव केस पाए गए है।इस कारण केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन और प्रदेशवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर कोटा से लौटने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अब 14 दिन क्वारेंटाईन में रखा जायेंगा।इसके लिए पहले ही व्यवस्था कर ही गई थी।