Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने मोदी से की पुलिस,निकाय कर्मियों को भी बीमा योजना में शामिल करने की मांग

भूपेश ने मोदी से की पुलिस,निकाय कर्मियों को भी बीमा योजना में शामिल करने की मांग

रायपुर 03 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही पुलिसकर्मी, स्थानीय निकाय और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज अंतर्गत बीमा योजना में शामिल करने का अनुरोध किया है।

श्री बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा हैं कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाकर्मी, पुलिसकर्मी तथा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण समन्वय स्थापित कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। लेकिन केन्द्र द्वारा स्वास्थ्य सेवाकर्मियों के लिए लागू की गई बीमा योजना के दायरे में राज्यों के पुलिस,स्थानीय निकाय और जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों को शामिल नही किया गया है।

उऩ्होने श्री मोदी से भारत सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रूपए की बीमा योजना में पुलिसकर्मी, स्थानीय निकाय और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों को भी शामिल करने का अनुरोध किया है।