Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने विशाखापट्नम गैस लीक हादसे पर किया शोक व्यक्त

राज्यपाल ने विशाखापट्नम गैस लीक हादसे पर किया शोक व्यक्त

रायपुर 07 मई।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विशाखापट्नम के केमिकल प्लांट में हुए गैस लीक हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सुश्री उइके ने यहां जारी बयान में कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।