Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / आकाशीय बिजली से बाल बाल बचे मंत्री डहरिया

आकाशीय बिजली से बाल बाल बचे मंत्री डहरिया

रायपुर 08 मई।छत्तीसगढ़ के नगरीय विकास मंत्री डा.शिव डहरिया आज यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाल बाल बच गए।

राजधानी में शाम को अचानक मौसम बदलने और तेज अंधड़ के साथ बारिश के दौरान मंत्री के शंकर नगर स्थित आवास परिसर में आकाशीय बिजली गिरी, बिजली गिरने से शार्ट सर्किट के कारण परिसर की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी।इस दौरान वहां मंत्री भी मौजूद थे और शासकीय काम काज निपटा रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनके कई मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने भी उन्हे फोन कर हालचाल जाना।