 रायपुर/राजनांदगांव 09 मई।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने बीती रात्रि मुठभेड़ में एक थाना प्रभारी शहीद हो गया,जबकि चार इनामी नक्सली भी ढ़ेर हो गए।
रायपुर/राजनांदगांव 09 मई।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने बीती रात्रि मुठभेड़ में एक थाना प्रभारी शहीद हो गया,जबकि चार इनामी नक्सली भी ढ़ेर हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के परधोनी गांव में सातःआठ नक्सलियों के खाना बनाने की तैयारी करने की सूचना मिलने पर मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोऱ शर्मा एवं कोहका के थाना प्रभारी प्रवीण त्रिवेदी के नेतृत्व में लगभग 28 अधिकारी एवं जवान सर्चिंग के लिए रवाना हुए।

पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी,जिस पर सुरक्षा बलो ने भी जवाबी कार्रवाई की।लगभघ आधे घंटे की गोलाबारी के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा गोली लगने से शहीद हो गए।
नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी खत्म होने के बाद मौके की तलाशी लेने पर चार इनामी नक्सलियों के शव पड़े मिले।इनमें दो पुरूष एवं दो महिला नक्सली है। मौके से पुलिस ने एक ए.के. 47 राइफल,एक एसएलआर और दो 12 बोर की बन्दूक भी बरामद की है।मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है।इनमें अशोक उर्फ रैनू पर आठ लाख,कृष्णा नरेटी पर पांच लाख,सविता सलामे पर एक लाख एवं परमिला पर एक लाख का इनाम घोषित था।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					