Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दसवी और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द

दसवी और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द

रायपुर 13 मई।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर कक्षा 10वी और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो.वी.के.गोयल ने आज यहा बताया कि इन विषयों के अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर निर्धारित करने का भी निर्णय लिया गया है।

उन्होने बताया कि कक्षा दसवी और बारहवी की बची हुई परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन के अंक संबंधित स्कूलों से विषयवार, रोलनंबरवार मंगाकर अंकसूची में प्रवेश किए जाएंगे। जो छात्र आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित होंगे या अनुत्तीर्ण होंगे और स्वाध्यायी छात्रों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्रदाए किए जाएंगे।