Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

रायपुर 26मई।छत्तीसगढ़ सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस)के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल कर दिया।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार  अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन को लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।  डा.आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग एवं अतिरिक्त प्रभार-अध्यक्ष, छ0ग0 माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा अध्यक्ष, छ0ग0 व्यावसायिक परीक्षा मंडल को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ -साथ प्रमुख सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के कार्यभार से मुक्त करते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद सुश्री निहारिका बारिक, सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यभार से मुक्त होंगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार उनके पास यथावत रहेगा।

प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग मनोज कुमार पिंगुआ को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ आवासीय आयुक्त, छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रसन्ना आर0, सचिव, सहकारिता विभाग को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सचिव, कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।परदेशी सिद्धार्थ कोमल सचिव, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत रहेगा।

श्रीमती अलरमेलमंगई डी0, सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।अंबलगन पी0, सचिव, खनिज साधन विभाग तथा अति0 प्रभार-सचिव, सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

डा.संजय कुमार अलंग,कलेक्टर, बिलासपुर को आयुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। ईमिल लकड़ा, आयुक्त, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर को सचिव, राजस्व मण्डल, बिलासपुर के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, लोक आयोग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

सी0आर0 प्रसन्ना, संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें तथा विशेष सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को विशेष सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए  आयुक्त, स्वास्थ्य सेवायें तथा प्रबंध संचालक, छ0ग0 मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

आयुक्त, स्वास्थ्य सेवायें तथा प्रबंध संचालक भुवनेश यादव,छ0ग0 मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन को विशेष सचिव, ग्रामोद्योग विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। सुश्री शम्मी आबिदी, भा0प्र0से0, प्रबंध संचालक, छ0ग0 राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड), रायपुर को संचालक, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के पद पर पदस्थ किया गया है।