Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

रायपुर 29 मई।छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी का आज यहां उपचार के दौरान निधन हो गया।वह 74 वर्ष के थे।

श्री जोगी को गत 09 मई को इमली खाते समय उसका बीज सांस की नली में फंसने के कारण हुए हृदयाघात के बाद राजधानी के नारायणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।तभी से वह कोमा में थे।उनके निष्क्रिय मस्तिष्क को सक्रिय करने का तभी से चिकित्सकों द्वारा लगातार प्रयास जारी था, लेकिन 27 मई को की रात में उन्हे फिर दिल का दौरा पड़ा।डाक्टरों ने अथक प्रयास कर और उन्हे कार्डियो पल्मोनरी रेससीटेशन (सीपीआऱ)दिया जिससे उनकी हृदयगति वापस आई।लेकिन उसके बाद उनकी हालत काफी नाजुक हो गई।

लगभग 48 घंटे के भीतर श्री जोगी को आज फिर हृदयाघात हुआ।श्री जोगी को बचाने की चिकित्सकों ने पूरी कोशिश की,लेकिन वह विफल रहे और लगभग साढ़े तीन बजे श्री जोगी का निधन हो गया।श्री जोगी मरवाही सीट से छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य थे।उनके परिवार में उनकी पत्नी डा.रेणु जोगी एवं पुत्र अमित जोगी एवं पुत्र वधू ऐश्वर्या जोगी है।उनकी पत्नी डा.जोगी भी कोटा सीट से विधायक है।