Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद

पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद

(फाइल फोटो)

जम्मू 14 जून।जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में आज नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्‍तानी सेना की ओर से गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्‍य घायल हो गये।

रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह गोलाबारी पुंछ जिले के शाहपुर-केर्नी सेक्‍टर में बनवात और अन्‍य इलाकों में हुई। गोलीबारी में सेना के तीन जवान घायल हो गये, जिनमें से एक जवान ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। इस महीने पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्‍तानी फौज की यह तीसरी गोलाबारी है जिसमें भारतीय जवान हताहत हुए हैं।

जम्‍मू कश्‍मीर में इस वर्ष दस जून तक नियंत्रण रेखा पर  पाकिस्‍तान की ओर से कम से कम दो हजार 27 बार संघर्ष विराम का उल्‍लंघन हुआ है। मार्च में सर्वाधिक 411 बार संघर्ष विराम उल्‍लंघन हुआ है। पिछले साल के इस माह की तुलना में इनमें लगभग 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।