Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से लौटे तीन लाख 75 हजार श्रमिक

छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से लौटे तीन लाख 75 हजार श्रमिक

रायपुर,15 जून।छत्तीसगढ़ में अभी तक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों, बसों एवं अन्य माध्यमों से अब तक तीन लाख 75 हजार प्रवासी श्रमिक और अन्य लोग सकुशल गृह राज्य वापस लौटे है।

इनमें 78 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यमों से एक लाख छह हजार 928 श्रमिक शामिल हैं।नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण देश के अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ के लाखों मजदूर एवं अन्य लोग रूके हुए थे।

राज्य सरकार द्वारा इन श्रमिकों को सुरक्षित छत्तीसगढ़ लाने के लिए बनायी गई कारगर रणनीति, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था, बसों की व्यवस्था और अधिकारियों की मुस्तैदी से इन श्रमिकों को सकुशल वापस लाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों से श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए अब तक 4 करोड़ 16 लाख रेल मण्डलों को और बसों पर खर्च की किए गए हैं। इसके अलावा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा श्रमिकों को राहत पहुंचाने के लिए 18 करोड़ 20 लाख रूपए और स्वास्थ्य विभाग 75 करोड़ रूपए जारी किए गए है।