नई दिल्ली 03 अक्टूबर।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल के शिविर पर हमले में शामिल आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है।
श्री सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने श्रीनगर हवाई अड्डे के पास आत्मघाती हमले के बाद बी एस एफ और सी आर पी एफ के प्रमुखों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस घटना में बी एस एफ के एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हुआ है और अन्य दो घायल हुए है जो खतरे से बाहर हैं।
आतंकवादियों के एक समूह ने आज श्रीनगर हवाई अड्डे के पास बी एस एफ के शिविर पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें एक सहायक उपनिरीक्षक शहीद हो गया और चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गये।