Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / गिलानी का इस्तीफा कश्मीर में अलगाववाद के विफल होने का संकेत- दिलबाग

गिलानी का इस्तीफा कश्मीर में अलगाववाद के विफल होने का संकेत- दिलबाग

श्रीनगर 30 जून।जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से सैय्यद अली शाह गिलानी का इस्तीफा कश्मीर में अलगाववाद के विफल होने का संकेत है।

श्री सिंह ने आज कहा कि कहा कि गिलानी का इस्तीफा दर्शाता है कि अलगाववादी निराश हो चुके थे और उन्हें अपनी विफलता का अहसास हो रहा था।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार घुसपैठ कर राजौरी- पुंछ में आतंकवाद को बढावा देने की लगातार कोशिश कर रहा है।उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में इस साल 128 आतंकवादियों का सफाया किया गया।