रायपुर 01 जुलाई।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस.सिंहदेव ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के जारी जनघोषणा पत्र में बेरोजगारों से किए वादे पूरा नही होने पर दुख जताते हुए कहा कि वह इससे दुखी और शर्मिन्दा है।
श्री सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि..सभी बेरोजगार शिक्षाकर्मियों,विद्यामितान, प्रेरको एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी एवं शर्मिन्दा हूं।जनघोषणा पत्र के माध्यम से जो वादा आपको किया था,मै उस पर अटल हूं।यहीं विश्वास दिला रहा हूं कि सरकार प्रयास कर रही है।हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे..।
श्री सिंहदेव कांग्रेस के जनघोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष थे और उन्होने बहुत लम्बी मेहनत इसे बनाने के लिए किया था। राज्य में 15 वर्षों बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी में इस जनघोषणा पत्र में किए वादों की काफी अहम भूमिका मानी जाती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India