गुवाहाटी 02 जुलाई।असम में 20 जिलों के 12 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में है। ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट, तेजपुर, ग्वालपाड़ा और धुबरी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार बाढ़ में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी हैं। बाढ़ से सड़कों, बांधों और पुलियों सहित विभिन्न आधारभूत ढाचों को क्षति पहुंची है। 16 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में शऱण लिए हुए हैं।एक लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न है।
काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के 80 प्रतिशत हिस्से में पानी भर गया है। उद्यान के 25 वन्यजीवों की भी मृत्यु हो गयी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India