Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस आज अदालत में करेगी पेश

हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस आज अदालत में करेगी पेश

पंचकुला 04 अक्टूबर।डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हुई घटनाओं में आरोपी कल गिरफ्तार हुई हनीप्रीत को आज हरियाणा पुलिस अदालत में पेश करेगी,और संभव हैं कि पुलिस उसके रिमांड की मांग करेगी।

पंचकुला के पुलिस आयुक्त ए.एस. चावला ने बताया कि पुलिस दल ने कल हनीप्रीत से पूछताछ की। पुलिस दल में कई महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल थीं जिन्होंने हनीप्रीत के साथ कल गिरफ्तार की गई एक अन्य महिला सुखदीप से भी पूछताछ की। सुखदीप ने बताया कि वह हनीप्रीत के साथ बठिंडा में थी।बठिंडा की रहने वाली सुखदीप भी डेरा की अनुयायी है।

उसने बताया कि जब हरियाणा पुलिस ने दो सिंतबर को राजस्थान में गुरुसर मोदिया में एक होस्टल पर छापा मारा था तो हनीप्रीत भी वहां थी मंगर वह भाग निकलीं।