Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / लुटेरों ने कैशवेन के चालक की हत्या कर लाखो लूटे

लुटेरों ने कैशवेन के चालक की हत्या कर लाखो लूटे

रायगढ़, 03 जुलाई।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज मोटर साइकिल सवार दो लुटेरों ने एटीएम में कैश डालने वाले वाहन के चालक की हत्या कर लाखो रूपए लूट लिया,और फायरिंग करते हुए भाग गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि कैश वेन किरोड़ीमल नगर में एटीएम में कैश डालने आई थी। तभी मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने ड्राइवर के सिर पर गोली मार दी और गार्ड पर भी फायर किया। घटना को अंजाम देने तीन राउंड फायर किया गया। सिर पर गोली लगने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी और गार्ड को गम्भीर हालात में अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।

श्री वर्मा ने बताया कि कितनी रकम की लूट गयी है, इसकी तस्दीक की जा रही है।उन्होंने बताया कि आरंभिक तौर पर 13 लाख रुपए की लूट की बात सामने आई है।