Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा एवं बिजली गिरने की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा एवं बिजली गिरने की चेतावनी

रायपुर 06 जुलाई।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा एवं बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

स्थानीय मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अऩुसार इस दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है।राजधानी रायपुर में भी इस दौरान गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।पिछले 24 घंटे में भी राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।मानसून के सक्रिय रहने से रायपुर,बस्तर एवं दुर्ग संभागों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई।

पिछले 24 घंटे में बागबहरा में 15 सेमी,सरायपाली में 13,थानखम्हरिया में 12,कुआकोंडा में 11,दंतेवाड़ा में 11,लोहंडीगुड़ा,भैरमगढ़ में 10,ओरछा, महासमुन्द में 09,पाटन,आरंग में 08,अकलतरा में 07,शिवरीनारायण,बलौदा बाजार एवं कुरूद में 06 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई।