Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / रेलवे ने तीन पार्सल ट्रेनों का परिचालन बढ़ाया 31 दिसम्बर तक

रेलवे ने तीन पार्सल ट्रेनों का परिचालन बढ़ाया 31 दिसम्बर तक

रायपुर 09 जुलाई।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने लाकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु चलाई गई तीन पार्सल ट्रेनों के अच्छे परिणाम को देखते हुए इनका परिचालन 31 दिसम्बर तक बढ़ा दिया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार एक विशेष पार्सल एवं दो पार्सल ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक किया जा रहा था।जरूरी सामान भेजने वालों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। अब ये गाड़ियां इस वर्ष 31 दिसम्बर तक चलाई जाएगी।

उन्होने बताया कि  00881/00882 इतवारी – टाटानगर – टाटानगर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी इतवारी से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन तथा टाटानगर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन चलेगी।इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ, झारसुगडा, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशनों में दिया गया है ।

इसी प्रकार  00113 / 00114 मुबंई-शालीमार–मुबई पार्सल ट्रेन मुबई से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन तथा शालीमार से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन चलेगी।इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर स्टेशनों में दिया गया है।इस गाड़ी में एक वीपी दुर्ग से शालीमार के लिए जोड़ा जाता है।

उऩ्होने बताया कि इसी प्रकार 00913/00914 पोरबंदर- शालीमार- पोरबंदर पार्सल ट्रेन पोरबंदर से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा शालीमार से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार को चलेगी।इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर स्टेशनों में दिया गया है।इस गाड़ी में एक वीपी दुर्ग से शालीमार के लिए जोड़ा जाता है।