Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / चोरी की चार मोटर साइकिलों के साथ तीन गिरफ्तार

चोरी की चार मोटर साइकिलों के साथ तीन गिरफ्तार

बैकुंठपुर 15 जुलाई।छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरो के एक गिरोह का खुलासा कर तीन लोगो को चार मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के संबंध में  कुछ लोगो के मोटर साईकिल बेचने के फिराक में घूमने की सूचना पर एक टीम गठित की गई। जिसके द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को सिद्धबाबा घाट के पास पकड़ा गया। जिनके पास से एक मोटर साईकिल बरामद हुई,जिसका कोई दस्तावेज नही था।पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा 03 चोरी की गई मोटर साईकिलों की जानकारी दी गई।जिसे आरोपियों के निशानदेही पर बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनो आरोपी मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के ही निवासी है।