Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना के और मिले 31 पाजिटिव मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना के और मिले 31 पाजिटिव मरीज

रायपुर 22 जुलाई।छत्तीसगढ़ में 31 और नए कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने के बाद पिछले 24 घंटे में पाजिटव मिलने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 268 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की देर रात जारी विज्ञप्ति के अऩुसार नए पाजिटिव मरीजों में रायपुर के 18,गरियाबन्द के 04,बिलासपुर के तीन,महासमुन्द एवं दुर्ग के दो-दो जांजगीर एवं बलौदा बाजार के एक –एक मरीज है। इन्हे मिलाकर 24 घंटे में पाजिटिव मरीज बढ़कर 268 हो गए है।

नए अपटेड के बाद राज्य में अभी तक कुल 260227 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 5999 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 1740 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 4230 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 29 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।