Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले 385 नए संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में मिले 385 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 08 अगस्त।छत्तीसगढ़ में 61 और मरीजों के मिलने के बाद पिछले 24 घंटे में मिलने वाले संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 385 हो गई है,जबकि 263 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।इस दौरान तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 385 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 145 रायपुर के हैं।इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 263 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। इस दौरान ही रायपुर के एक 45 वर्षीय संक्रमित पुरूष की एम्स रायपुर में रायपुर के ही 49 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल कालेज अस्पताल रायपुर में तथा एवं एक 25  वर्षीय युवक की मेडिकल कालेज अस्पताल जगदलपुर में मौत हो गई।

राज्य में अभी तक कुल 366957 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 11855 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 3183 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 8582 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 90 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।