पटना 17 अगस्त।बिहार में कोविड 19 संक्रमणको देखते हुए राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन को छह सितम्बर तक बढा दिया है।
राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य मुख्यालय,जिला मुख्यालयों,सबडिविजन मुख्यालयों,ब्लॉक मुख्यालयों तथा सभी नगरीय क्षेत्रों में छह सितम्बर तक अतिरिक्त प्रतिबंध लागू रहेंगे।
लॉकडाउन के दौरान सरकार और निजी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। शॉपिंग मॉल,सिनेमा हॉल और थियेटर को बंद करने का निर्देश दिया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India