वाशिंगटन 06अक्टूबर।अर्थव्यवस्था की धीमी गति को लेकर घरेलू मोर्चे पर हमले झेल रही मोदी सरकार के लिए विश्व बैंक से राहतभरी खबर है।बैंक को अध्यक्ष का कहना है कि वस्तु और सेवा कर प्रणाली का आगे चलकर भारतीय अर्थव्यवस्था पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है।
बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कल यहां बताया कि हाल की अस्थायी आर्थिक मंदी मुख्य रूप से जीएसटी की तैयारी में बाधाओं के कारण आई है।श्री किम पहली तिमाही में भारत की वृद्धि दर कम रहने के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे।
श्री किम ने कहा कि यह मंदी अस्थायी है और आने वाले महीनों में इसमें सुधार होगा।