Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / मोदी सरकार ने तीन और हवाई अड्डे सौंपे अडानी समूह को

मोदी सरकार ने तीन और हवाई अड्डे सौंपे अडानी समूह को

नई दिल्ली 19 अगस्त।मंत्रिमंडल ने सरकारी-निजी साझेदारी के जरिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के जयपुर,गुवाहाटी और तिरूवंतपुरम तीन हवाई अड्डों को अडानी समूह को  लीज पर देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इससे आवश्यक निवेश जुटाने के अलावा सेवा प्रदान करने, विशेषज्ञता,उद्यम और पेशेवर क्षमता जैसी दक्षता बढेगी।

उन्होने बताया कि तीन एयरपोर्ट लीज पर देने पर अपफ्रंट एक हजार 70 करोड़ लगभग मिलेंगे,जिसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण दूसरे छोटे शहरों में एयरपोर्ट का विकास करने के उपयोग में लाएगी।