वाशिंगटन 23 अगस्त।अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका चीन के साथ व्यापार बंद कर सकता है और अपनी अर्थव्यवस्था को उससे अलग कर सकता है।
श्री ट्रंप ने कहा कि अगर चीन, अमरीका के साथ उचित व्यवहार नहीं करता है तो वे ऐसा अवश्य करेंगे।
जून माह में अमरीका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन ने कहा था कि अगर अमरीकी कंपनियों को चीन की अर्थव्यवस्था में निष्पक्ष और समान आधार पर प्रतिस्पर्धा की अनुमति नहीं मिलती है तो दोनों अर्थव्यवस्थाओं को अलग करना होगा।