Wednesday , April 9 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने गुरूजनों को शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएं

भूपेश ने गुरूजनों को शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएं

रायपुर, 04 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

श्री बघेल ने आज यहां शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होने उच्च नैतिक मूल्यों को अपने जीवन उतारा और अपने छात्रों को भी प्रेरित किया।वह कठिन विषय को भी अपनी शैली से सरल, रोचक और प्रिय बना देते थेI उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि देश और समाज के लिए अच्छा नागरिक तैयार करने  में  शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपने गुणों से वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैंI