Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 24,414 मरीजों ने दी कोरोना को मात

छत्तीसगढ़ में 24,414 मरीजों ने दी कोरोना को मात

रायपुर 10 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में अभी तक 24414 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।इनमें से 7316 मरीज रायपुर जिले के हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक स्वस्थ हो चुके 24 हजार 414 मरीजों में से 7316 रायपुर जिले के, 1878 दुर्ग के, 1851 राजनांदगांव के, 1470 रायगढ़ के, 1415 बिलासपुर के, 965 जांजगीर-चांपा के, 834 बलौदाबाजार-भाटापारा के, 756 कोरबा के, 684 सरगुजा के, 629 बस्तर के, 531 नारायणपुर के और 518 कांकेर के हैं।

राज्य शासन द्वारा कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए लगातार जांच और इलाज की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सरकार द्वारा तत्परता से उठाए जा रहे कदमों की वजह से रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए सभी जिलों में सैंपल जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है।