Tuesday , April 8 2025
Home / MainSlide / प्रियंका जी थोड़ा ध्यान छत्तीसगढ़ के युवाओं पर भी दीजिए – रमन

प्रियंका जी थोड़ा ध्यान छत्तीसगढ़ के युवाओं पर भी दीजिए – रमन

रायपुर 10 सितम्बर।भाजपा उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के देश के युवाओं को रोजगार देने के बयान पर पलटवार करते हुए  आज कहा कि..प्रियंका जी थोड़ा ध्यान छत्तीसगढ़ के युवाओं पर भी दीजिए,और अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समझाईए..।

डा.सिंह ने सुश्री प्रियंका गांधी के कल किए ट्वीट को आज रीट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि..न नई नौकरियां निकल रही हैं,न रुकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग हो रही है,-न बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है। आवाज उठाने पर डंडे और बलवा का केस जरूर दर्ज किया जा रहा है..।

सुश्री गांधी ने कल किए ट्वीट में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि..देश के युवाओं को रोजगार चाहिए। उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए। इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है..।