Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / वन अधिकार पट्टाधारी किसानों से भी होगी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद

वन अधिकार पट्टाधारी किसानों से भी होगी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद

रायपुर 20 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के वनाधिकार पट्टाधारी किसानों से भी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद का निर्णय लिया है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव द्वारा उन सभी वन अधिकार पट्टाधारी किसानों का पंजीयन करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया गया है, जिन्होंने अपने पट्टे की भूमि पर धान की फसल बोई है।उनसे ऐसे कुल किसानों की संख्या और धान का कुल रकबा की जानकारी से एनआईसी और विभाग को ई-मेल और पत्र के माध्यम से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

राज्य में 1288 समितियों में से अभी भी 20 समितियों में किसान पंजीयन का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।इनमें बलरामपुर में 10, सरगुजा और सूरजपुर में 3-3, कवर्धा में 2, रायगढ़ और नारायणपुर में एक-एक समितियां है।इन समितियों में भी किसान पंजीयन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने और पिछले साल के कैरी फारवर्ड किसानों के खसरा प्रविष्टी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टरों को दिए गए हैं।