Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राहुल को भूपेश ने राज्योत्सव में शामिल होने का दिया न्यौता

राहुल को भूपेश ने राज्योत्सव में शामिल होने का दिया न्यौता

रायपुर, 22 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव में शामिल होने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्टी नेता राहुल गांधी को न्यौता दिया है।

श्री बघेल ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान श्री गांधी से मुलाकात की और उन्हे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2020 में शामिल होने का न्यौता दिया।उन्होने श्री गांधी को यह भी बताया कि  कि कोविड-19 के कारण इस बार राज्योत्सव का कार्यक्रम संक्षिप्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

राज्योत्सव के अंतर्गत ‘राज्य अलंकरण समारोह‘ के आयोजन के साथ ही ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘ के तहत राज्य के 19 लाख किसानो को तीसरी किश्त की राशि प्रदाय की जाएगी।