Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ विधानसभा ने प्रणब दा एवं अन्य दिवंगतो को दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ विधानसभा ने प्रणब दा एवं अन्य दिवंगतो को दी श्रद्धांजलि

रायपुर 27 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ विधानसभा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया,माधव सिंह ध्रुव एवं महेन्द्र बहादुर सिंह तथा अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य लुईस बेक,डा.चन्द्रहास साहू,राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी,देव प्रसाद आर्य एवं श्रीमती शशिप्रभा देवी को श्रध्दांजलि अर्पित की।

विधानसभा के विशेष सत्र की आज कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने श्री मुखर्जी समेत सभी दिवंगतों के निधन का उल्लेख करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रणव दा को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह पांच बार राज्यसभा एवं दो बार लोकसभा सदस्य रहे।उन्होने देश के विभिन्न मंत्रालयों में अपनी सेवाएं दी और जिस भी मंत्रालय में रहे,वहां अपनी छाप छोड़ी।

श्री बघेल ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्य सदैव याद किए जायेंगे।उन्होने पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया,माधव सिंह ध्रुव एवं महेन्द्र बहादुर सिंह तथा अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य लुईस बेक,डा.चन्द्रहास साहू,राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी,देव प्रसाद आर्य एवं श्रीमती शशिप्रभा देवी को भी श्रध्दांजलि अर्पित की।

विपक्ष के नेता धरम कौशिक ने कहा कि प्रणव दा एक प्रखर एवं मुखर राजनेता थे।पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने उनके साथ अपने अनुभवों को साझा किया।मंत्री टी.एस.सिंहदेव एवं अमरजीत भगत ,कांग्रेस सदस्य धनेन्द्र साहू एवं जनता कांग्रेस सदस्य धर्मजीत सिंह ने भी दिवंगतो को श्रध्दांजलि अर्पित की।

सदस्यों ने दिवंगतों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।