
भिलाई 18 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया रायपुर में गुरु घासीदास के नाम पर शोध पीठ एवं संग्रहालय स्थापित करने तथा मिनी माता के नाम से निगम क्षेत्रों में डायग्नोस्टिक सेंटर आरंभ करने की घोषणा की हैं।
श्री बघेल ने आज यहां गुरु घासीदास सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।उन्होने पंथी नृत्य के महान कलाकार स्वर्गीय देवदास बंजारे की स्मृति में राज्य स्थापना दिवस समारोह में पंथी नृत्य पुरस्कार आरंभ करने तथा राजधानी में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में सुविधा देने के लिए 200 सीटर क्षमता के रहवासी हॉस्टल निर्माण की घोषणा भी की।
उन्होने इस अवसर पर कहा कि गुरु घासीदास बाबा का महान संदेश मनखे मनखे एक समान है। यह समानता का सिद्धांत हमारे संविधान का भी अहम हिस्सा है। बाबा जी ने आज से ढाई सौ साल पहले अहिंसा और सत्य का संदेश दिया जो उद्देश्यपूर्ण जीवन का मूल स्रोत है। महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्य के सिद्धांतों पर चलकर देश को आजादी दिलाई। बाबा साहब अंबेडकर ने जब संविधान का निर्माण किया जो उन्होंने संविधान में समानता की मूल भावना शामिल की।
श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का समाज समतामूलक समाज है। हम सब यहां प्रेम और सद्भाव से रहते हैं। बाबा गुरु घासीदास ने हमें प्रेम, अहिंसा, सत्य और करुणा का संदेश दिया है इन्हीं संदेशों पर चलकर छत्तीसगढ़ लगातार तरक्की और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India