Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने पं.सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

भूपेश ने पं.सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर 27 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।

श्री बघेल ने श्री शर्मा की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आज य़हां जारी संदेश में छत्तीसगढ़ के लिए उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि पंडित सुंदरलाल शर्मा छत्तीसगढ़ में जनजागरण और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। छत्तीसगढ़ के गांधी के नाम से जाने वाले शर्मा जी ने ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास, छुआ-छूत, रूढ़िवादिता जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए अथक प्रयास किया।

उन्होने कहा कि श्री शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई राष्ट्रीय आंदोलनों से जुड़े और छत्तीसगढ़ में स्वाधीनता आंदोलन की मजबूती के लिए काम किया। वे किसानों के अधिकारों की लड़ाई के रूप में प्रसिद्ध कंडेल सत्याग्रह के प्रमुख सूत्रधार थे। श्री बघेल ने कहा कि पंडित सुदरलाल शर्मा का जीवन हमें सदा प्रेरित करता रहेगा।