Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / चीतल के शिकार के मामले में आठ आरोपी भेजे गए जेल

चीतल के शिकार के मामले में आठ आरोपी भेजे गए जेल

गरियाबन्द 31 दिसम्बर।गरियाबंद वनमण्डल के अंतर्गत मैनपुर वनपरिक्षेत्र में बाजा घाटी के पास एक नर चीतल के अवैध शिकार के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। वनमण्डल गरियाबंद के अंतर्गत मैनपुर परिक्षेत्र में विगत 27 दिसम्बर को एक नर चीतल को मृत पाया गया था। उसी स्थान पर एक नग तीर-कमान भी था। जिसके आधार पर वन विभाग की टीम द्वारा खोजबीन कर आरोपियों को पकड़ लिया गया। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जारी है।

वन विभाग की टीम में परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल साहू तथा परिक्षेत्र अधिकारी इंदगांव श्री योगे रात्रे सहित विभागीय अमले का सराहनीय योगदान रहा।