Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पुरातत्वीय स्मारकों के विकास के लिए 10 करोड़ रूपए का प्रावधान

पुरातत्वीय स्मारकों के विकास के लिए 10 करोड़ रूपए का प्रावधान

रायपुर 19 जनवरी।छत्तीसगढ़ के संरक्षित स्मारकों, उत्खनित पुरातत्वीय स्मारकों, पुरखौती मुक्तांगन एवं राज्य के अन्य पुरातत्वीय स्थलों के विकास एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक अधोसंरचना निर्माण पर 10 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।

संस्कृति विभाग द्वारा इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की उपस्थिति में आज चार  संस्थाओं से अनुबंध किया गया।अनुबंधित संस्थाएं राज्य के पुरातात्विक स्मारकों, स्थलों एवं संग्राहलयों के विकास का विस्तृत प्लान तैयार करेगी।

जिन संस्थाओं से अनुबंध किए गए हैं उनमें वाप्कोस लिमिटेड, ब्राडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेट इंडिया लिमिटेड, टेलीकम्यूनिकेशन कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड एवं हिन्दुस्थान प्रीफैब लिमिटेड शामिल हैं। इस मौके पर जशपुर विधायक विनय कुमार भगत, संस्कृति विभाग के सचिव डॉ. अन्बलगन पी., संचालक विवेक आचार्य सहित संस्कृति एवं पुरातत्व संचालनालय रायपुर के अन्य अधिकारी एवं चारों संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।