Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र,निष्पक्ष चुनाव कराने के होंगे पूरे प्रयास- अरोड़ा

पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र,निष्पक्ष चुनाव कराने के होंगे पूरे प्रयास- अरोड़ा

नई दिल्ली 22 जनवरी।मुख्य निवाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निवार्चन आयोग सभी सम्‍भव कदम उठाएगा।

श्री अरोडा ने निवार्चन आयोग की पूरी टीम के साथ राज्‍य के तीन दिन के दौरे के अंतिम दिन आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग राज्‍य में होने वाले विधानसभा चुनावों को निष्‍पक्ष और सुरक्षित रूप से कराने के लिये प्रतिबद्ध है।हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिक संख्‍या लोग मतदान करें और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो।

श्री अरोडा ने कहा कि चुनाव में पुलिस और नागरिक कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। मतदान कार्यक्रम घोषित करने के बाद, किसी भी राजनीतिक दल को मोटर-बाइक रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी।उन्होने कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल उचित समय पर तैनात किए जाएंगे। उन्होंने मतदान से जुड़े सभी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं से निडर होकर काम करने को कहा।