Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 257 रन बनाए

भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 257 रन बनाए

चेन्नई 07 फरवरी।इंग्लैंड के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 257 रन बना लिए हैं।

फॉलोऑन से बचने के लिए भारतीय टीम को 122 रन और बनाने हैं। वाशिंगटन सुन्दर 33 और रविचन्द्रन आश्विन 8 रन बनाकर क्रीज़ पर थे। रिषभ पंत 91 और चेतेश्वर पुजारा 73 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड की टीम आज 8 विकेट पर 555 रन से आगे खेलते हुए 578 रन बनाकर आउट हो गई थी।