Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पाली में राजस्व विभाग अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ

पाली में राजस्व विभाग अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ

कोरबा 15 फरवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने आज पाली में राजस्व अनुविभाग कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

डॉ. महंत ने शुभारंभ अवसर पर कहा पाली में राजस्व विभाग अनुविभागीय कार्यालय के शुभारंभ हो जाने से अब राजस्व संबंधी मामले के निराकरण के लिए क्षेत्रिय जनता को सुविधा मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों तक प्रदेश सरकार की लोक हितकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और राजस्व संबंधी कार्यों के लिए शासन प्रशासन तक अमजनों की पहुँच सुगम बनाने की दिशा में आज से पाली में आरंभ हो रहे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

गौरतलब है कि पूर्व में पाली तहसील के तौर पर संचालित हो रहा था और एसडीएम कार्यालय कटघोरा स्थित होने के कारण किसानों और आमजनों को जमीन संबंधी समस्याओं के निपटारे के लिए कटघोरा तक जाने की आवश्यकता पड़ती थी। अब उनकी समस्याओं का समाधान पाली स्तर पर ही हो जाया करेगा।