Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर श्रृखंला में की बराबरी

भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर श्रृखंला में की बराबरी

चेन्‍नई 16 फरवरी।भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 317 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत की इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 89 साल के इतिहास में भारत की इंग्लैंड पर ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने 134 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 286 रन बनाकर इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 164 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5 विकेट लिए। अपने पहले टेस्ट मैच में ऐसा करने वाले वो देश के छठे गेंदबाज बने।

इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे रविचंद्रन आश्विन ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 106 रन बनाये। उन्होंने ने इस मैच में कुल आठ विकेट लिए।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी कायम रखी है। भारत अब फाइनल में पहुंचने की होड़ में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर फिसल गई है।