जांजगीर 17 फरवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने कहा हैं कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है।समाज के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं, जिससे समाज विकास की राह पर आगे बढ़े।
डा.महंत ने आज जिले के जेठा में झेरिया यादव समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में छोटे-छोटे संगठनों कोई महत्व नहीं है। छोटे छोटे संगठन बनाकर अपने को कमजोर ना करें। डॉ. महंत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाज के लोग गौठानों की देखरेख करें और गौठान की आर्थिक गतिविधियों से विकास कार्यों से जुड़कर रोजगार प्राप्त करें और अपना आर्थिक विकास सुनिश्चित करें।उन्होने कहा कि गोधन संवर्धन में यादव समाज की पारंपरिक भूमिका महत्वपूर्ण रही है। कार्यक्रम में जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने अपने संबोधन में सामाजिक बुराईयों से बचने और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India