Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा

इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा

मुबंई 21 फरवरी।भारतीय क्रिेकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

अगले महीने 12 मार्च से शुरू हो रही इस श्रृंखला के सभी मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे। ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव और राहुल तेवतिया को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

कुलदीप यादव, संजू सैमसन और मनीष पांडेय को टीम में शामिल नहीं किया गया है, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है।