Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / मध्य प्रदेश और मिजोरम में नामांकन का आज अंतिम दिन

मध्य प्रदेश और मिजोरम में नामांकन का आज अंतिम दिन

भोपाल/आईजोल 09 नवम्बर।मध्य प्रदेश और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है।दोनों राज्यों में 28 नवम्बर को मतदान होगा।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 952 नामांकन पत्र भरे गए हैं। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने 230 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस ने कुल229 उम्‍मीदवार घोषित किए हैं और एक सीट जतारा शरद यादव की अगुवाई वाले लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ दी है। पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुद्धनी निर्वाचन क्षेत्र से अरुण यादव को मैदान में उतारा है। इस बीच, भाजपा नेता सरताज सिंह तीसरे ऐसे भाजपा नेता हैं जिन्‍हें कांग्रेस ने पार्टी में शामिल कर टिकट दिया है।

दूसरी तरफ, भाजपा ने भी तेंदुखेड़ा से मुलायम सिंह कौरव और उज्‍जैन की घटिया सीट से अजीत प्रेमचंद बोर्सी को टिकट दिया है। भाजपा की अंतिम सूची में सबसे प्रमुख नाम गोविंदपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौड़ की पुत्र वधु कृष्णा गौर और इंदौर -1 सीट से पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का है।