Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बिलासपुर से 01 मार्च को शुरू होगी विमान सेवा

बिलासपुर से 01 मार्च को शुरू होगी विमान सेवा

बिलासपुर 25 फरवरी।छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एयर एलायंस के टेस्टिंग विमान के आज आगमन के साथ ही 01 मार्च से बिलासपुर से दिल्ली और नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए विमान सेवा शुरू होना लगभग तय हो गया।

टेस्टिंग विमान के आगमन का स्वागत करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ मछुआरा समाज एवं मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर.निषाद के आग्रह पर इस विमान तल का नामकरण बिलासा बाई केंवटिन के स्थान पर बिलासा देवी केंवट किए जाने की सहमति भी दे दी है।

राज्य सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिलासपुर से दिल्ली के लिए एटीआर 72 एयरक्राफ्ट की दो फ्लाईट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए अपरान्ह 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी।(दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर (1520-1545)-प्रयागराज-दिल्ली)। दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी (दिल्ली-प्रयागराज-बिलासपुर (1600-1630)-जबलपुर-दिल्ली)।