बीजापुर 05 अप्रैल।दो दिन पहले हुए इस वर्ष देश के सबसे बड़े नक्सल हमले के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने आज बीजापुर जिले के घुर नक्सल इलाके के बासागुड़ा सीआरपीएफ कैम्प में जवानों की हौसला अफजाई की।
श्री शाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सुरक्षा बलों के आला अफसरों के साथ दोपहर बाद हेलीकाप्टर से बासांगुड़ा सीआरपीएफ कैम्प पहुंचे और वहां केन्द्रीय सुरक्षा बलों एवं राज्य पुलिस के जवानों से मुलाकात की और नक्सलवाद के खिलाफ जंग में उनके शौर्य एवं बहादुरी की सराहना की।उऩ्होने जवानों के साथ ही दोपहर का भोजन लिया।
उऩ्होने जवानों एवं अग्रिम मोर्चे पर पदस्थ अफसरों से उनकी मुश्किलों के बारे में भी जानकारी ली,और उन्हे भरोसा दिलाया कि इसे दूर करने तथा बेहतर सुविधाएं और अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास होगा।लगभग डेढ़ घंटे तक श्री शाह वहां रहे,और उसके बाद रायपुर के लिए रवाना हो गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India