नई दिल्ली 23 अप्रैल।वायुसेना के सी-17 और आईएल-76 मालवाहक विमानों ने बड़े-बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना शुरू कर दिया है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 2020 में जब कोविड महामारी का प्रकोप शुरू हुआ था, तब भी वायुसेना ने महामारी से निपटने के लिए दवाएं,चिकित्सा तथा अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए अपने विमानों की सेवाएं उपलब्ध कराई थीं।
विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए भी भारतीय वायुसेना के विमानों का इस्तेमाल किया गया था।