 रायपुर 26अप्रैल।छत्तीसगढ़ में इस वर्ष जनवरी से लेकर गत 23 अप्रैल तक 4413 सड़क दुर्घटनाओं में 1980 लोगो की मौत हो गई है,जबकि 4045 लोग घायल हुए है।
रायपुर 26अप्रैल।छत्तीसगढ़ में इस वर्ष जनवरी से लेकर गत 23 अप्रैल तक 4413 सड़क दुर्घटनाओं में 1980 लोगो की मौत हो गई है,जबकि 4045 लोग घायल हुए है।
राज्य पुलिस मुख्यालय की आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनवरी से 31 मार्च तक 4002 घटनाओं में 1773 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि 3673 लोग घायल हो गए।इस अवधि में गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 11.35 प्रतिशत,दुर्घटना मृत्यु के मामलों में 32.90 तथा घायलों के मामले में 3.49 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
चालू अप्रैल माह में लाकडाउऩ के कारण यातायात सीमित होने के बावजूद 411 सड़क दुर्घटनाओं में 207 लोगो की मौत तथा 372 लोग घायल हुए है।अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं दोपहर तीन बजे से रात्रि नौ बजे के बीच घटित हुई है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					