नई दिल्ली 26 अप्रैल।देशभर में कल तीन लाख 52 हजार 991 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसे मिलाकर संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड 73 लाख से अधिक हो गई।
इस दौरान 2812 लोगों की मृत्यु होने के साथ ही देश में मृतकों की संख्या एक लाख 95 हजार से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान दो लाख 19 हजार से अधिक रोगी ठीक हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने की दर 82.62प्रतिशत हो गई है। अब तक एक करोड 43 लाख से अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं।इस समय 28 लाख 13 हजार से अधिक मरीज उपचार करा रहे हैं, जो कुल संक्रमित मामलों का 16.25 प्रतिशत है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 14 लाख दो हजार से अधिक जांच की गई। अब तक देश में 27 करोड 93 लाख से अधिक कोविड जांच की जा चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India